नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025
भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न
आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज
सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली एवं नेपाल पर्यटन बोर्ड
स्थान: नेपाल राजदूतावास परिसर, बाराखंबा रोड, नई दिल्ली
तिथि: 11–13 अप्रैल, 2025

नई दिल्ली, 13 अप्रैल 2025:

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025 – भारत-नेपाल व्यापार मेला एवं प्रदर्शनी, भारत और नेपाल के साझा सांस्कृतिक एवं आर्थिक संबंधों को समर्पित तीन दिवसीय उत्सव, आज नई दिल्ली स्थित नेपाल राजदूतावास परिसर में अत्यंत सफलता एवं उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

इस आयोजन का सफलतापूर्वक संचालन एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (ECCI) एवं नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें भारत और नेपाल के 100 से अधिक उद्यमों, संस्थानों, अधिकारियों, कलाकारों, कूटनीतिज्ञों एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

भव्य उद्घाटन एवं विशिष्ट अतिथिगण

इस समारोह का उद्घाटन भारत सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री माननीय श्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं नेपाल सरकार के कानून, न्याय एवं संसदीय कार्य मंत्री माननीय श्री अजय कुमार चौरसिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
दोनो विशिष्ट अतिथियों का स्वागत नेपाल के भारत स्थित राजदूत महामहिम डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा, ECCI के अध्यक्ष श्री युवराज बराल, तथा राजदूतावास व संस्था के अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में 12 देशों के राजदूतों एवं माननीय सांसद श्री अशोक कुमार रावत की गरिमामयी उपस्थिति रही।

मुख्य आकर्षण और गतिविधियाँ

“नेपाल की आत्मा का उत्सव: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन और संस्कृति को सशक्त बनाना” इस थीम के अंतर्गत आयोजित इस महोत्सव में निम्नलिखित प्रमुख गतिविधियाँ सम्मिलित रहीं:

  1. 75 से अधिक प्रदर्शनी स्टॉल – पर्यटन, हस्तशिल्प, जड़ी-बूटी, कृषि, आईटी, वस्त्र, वेलनेस, एवं शिक्षा क्षेत्र का प्रदर्शन
  2. 6 विशेषज्ञ पैनल एवं व्याख्यान सत्र – व्यापार, निवेश, सांस्कृतिक कूटनीति, सिनेमा के माध्यम से सॉफ्ट पावर, और सतत पर्यटन पर केंद्रित
  3. दैनिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ – नेपाल और भारत के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा
  4. B2B नेटवर्किंग मंच – व्यापारिक साझेदारियों को बढ़ावा देने हेतु

मुख्य सत्र और वक्ता

सत्र 1: “उदीयमान व्यापार और निवेश अवसर” – अध्यक्षता: डॉ. सुरेंद्र थापा, उप मिशन प्रमुख, नेपाल राजदूतावास
सत्र 3: “भारत-नेपाल व्यापार संबंधों का विस्तार” – संयोजन: श्री अतुल ठाकुर, सचिव, इंडिया-नेपाल सेंटर, PHDCCI
सत्र 5: “सिनेमा और सॉफ्ट पावर के माध्यम से भारत-नेपाल संबंध” – प्रमुख वक्ता: श्री दिनेश DC, दीपकराज गिरी, संदीप मारवाह, डॉ. संजना जॉन, शंतनु गांगुली
सत्र 6: “सतत पर्यटन और सहयोग” – अध्यक्षता: श्री सुभाष गोयल, सहभागिता: नेपाल पर्यटन बोर्ड, धुलिखेल रिसोर्ट ग्रुप, ECCI

समापन समारोह और सम्मान

समापन समारोह की अध्यक्षता महामहिम डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा, राजदूत, नेपाल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद श्री राजू बिस्टा की उपस्थिति ने समारोह को विशिष्ट गरिमा प्रदान की।
सभी विशिष्टजनों को ECCI अध्यक्ष श्री युवराज बराल द्वारा सम्मानित किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन: योगगुरु डॉ. मोहन कार्की, महासचिव, एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा किया गया, जिसमें सभी मेहमानों, प्रतिभागियों, प्रायोजकों, मीडिया और स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

प्रभाव और आगामी योजनाएँ

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025 एक परिवर्तनकारी मंच सिद्ध हुआ, जिसने निम्नलिखित उपलब्धियाँ सुनिश्चित की:

  1. भारत-नेपाल के बीच व्यापारिक सहयोग एवं औद्योगिक साझेदारी को मजबूती
  2. नेपाल के धार्मिक, साहसिक एवं वेलनेस पर्यटन को भारतीय बाजार में नई पहचान
  3. जन-जन के स्तर पर सांस्कृतिक एवं कूटनीतिक संबंधों का विस्तार
  4. वस्त्र, कोरियर, औषधीय उत्पाद, शिक्षा, पर्यटन और डिजिटल सेवाओं में B2B सहभागिता

एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज आगामी वर्ष 2026 में इस उत्सव को और भी व्यापक एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने हेतु संकल्पित है।

मीडिया संपर्क हेतु:

ईमेल: everest.chamber@gmail.com
कॉल/व्हाट्सएप: +91 99113 16600
वेबसाइट: www.nepalfestival.in | www.everestchamber.com

हमसे जुड़ें:

NepalFestival2025 #IndoNepalTrade #NepalTourism #ECCI #EmbassyOfNepal #TradeFairIndia #CulturalExchange

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

Event Registration


    Register